Arvind Kejriwal को BJP के ये Star campaigners, Delhi Election में देंगे चुनौती | Oneindia Hindi

2020-01-22 307

The BJP has released a list of 40 star campaigners for the Delhi Assembly elections. The list also includes from PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah to film stars. Whereas, the names of Hema Malini, Sunny Deol, Ravi Kishan and Dinesh Lal Nirhua are also included. In the Delhi Assembly elections, BJP has tied with LJP and JDU. Due to this, CM Nitish Kumar and senior LJP leader and Union Minister Ram Vilas Paswan will also campaign in support of their candidates.

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर फिल्म स्टार्स को भी शामिल किया गया है। जबकि, हेमा मालिनी, सनी देओल, रवि किशन और दिनेश लाल निरहुआ का नाम भी शामिल है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एलजेपी और जेडीयू से गठबंधन किया है। इसके कारण सीएम नीतीश कुमार और एलजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी अपने कैंडिडेट्स के समर्थन में प्रचार करेंगे।